Sports
महिला क्रिकेटरों के राष्ट्रीय चयन पैनल की अगली प्रमुख हो सकती हैं नीतू डेविड

भारत के लिये 10 टेस्ट खेलने वाली डेविड ने 41 विकेट चटकाये। 90 के दशक के अंत और 2000 के शुरू तक शानदार प्रदर्शन करने वाली डेविड भारत की महिला वनडे में सर्वााधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी थीं जिसके बाद झूलन गोस्वामी ने उन्हें पछाड़ दिया।