BIG NewsChhattisgarhKabirdham
महाशिवरात्रि पर्व पर कवर्धा बूढ़ा महादेव से निकला महाकाल सेना का भव्य पालकी यात्रा, पद यात्रा कर पहुचेंगे भोरमदेव





कवर्धा। आज महाशिवरात्रि पर जिले व शहर में सुबह से देवालय में लोग भोलेनाथ के दर्शन को पहुच रहे है। वहीं कवर्धा के महाकाल सेना संकट मोचन सेवा संघ के तत्वाधान पर कवर्धा में नई शुरुआत कर महाकाल की पालकी को लेकर युवा पहुचेंगे भोरमदेव जहा शिव जी की विधिवत पूजा अर्चना कर 51 श्रीफल भेंट कर रुद्राभिषेक करेंगे।
