BIG NewsINDIATrending News

महाराष्ट्र: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8240 नए मामले आए सामने, 176 की मौत

Maharashtra Mumbai Coronavirus latest update news 
Image Source : FILE PHOTO

मुंबई। देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8240 कोरोना के नए मामले सामने आए और 176 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना से कुल 12030 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अबतक कुल 3,18,695 मामले अबतक सामने आ चुके हैं, जिसमें 1,31,334 एक्टिव केस हैं। राज्य में रिकवरी रेट 54.92 फीसदी है।  

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज राज्य में कोरोना वायरस के 8240 नए मामले सामने आए और 176 मौतें हुई। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,18,695 है जिनमें 1,75,029 रिकवर मामले और 1,31,334 सक्रिय मामले शामिल हैं।

महाराष्ट्र में आज 5460 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अबतक यहां कुल 1,75,029 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1035 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई में अबतक कोरोना वायरस के कुल 102423 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में अबतक कोरोना से कुल 5755 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 41 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगर महाराष्ट्र में टेस्टिंग की बात की जाए तो अबतक 16,00,667 कुल सैंपल की लैब टेस्टिंग हो चुकी है। क्वारंटीन डिटेल की बात की जाए तो वर्तमान में 7,65,781 लोग होम क्वारंटीन में हैं जबकि 45,434 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page