महाराष्ट्र: सामने आए 2608 नए मरीज, कुल मामले 47 हजार के पार


Image Source : AP
मुंबई. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,608 नए मामले सामने आए, जबकि इस महमारी से 60 और लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 47,190 हो गये हैं और इस महामारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,577 पहुंच गया है। विभाग ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए 13,404 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,48,026 नमूनों की जांच हुई है।
2608 new #COVID19 positive cases, 60 deaths and 821 discharged in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state now stands at 47190, including 1577 deaths and 13404 discharged: Maharashtra Health Department
— ANI (@ANI) May 23, 2020