महाराष्ट्र में शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी, ठाकरे सरकार ने लिया फैसला


Image Source : AP
मुंबई. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने शराब बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र में अब शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी गई है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिसके पास शराब बिक्री का लाइसेंस हैं, वह भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) – स्पिरिट, बीयर, माइल्ड लिकर, वाइन को केवल उस शराब के संबंध में बेचेगा जिसके लिए उसे बिक्री का लाइसेंस दिया गया है
आदेश में यह भी कहा गया है कि लाइसेंसधारी इस बात को सुनिश्चित करे कि जो भी व्यक्ति शराब की डिलीवरी करेगा वो मास्क का प्रयोग करे और समय-समय पर सेनिटाइजर का प्रयोग करता रहे। आदेश में कहा गया है कि जबतक राज्य में सरकार द्वारा लाकडाउन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जाता, तबतक शराब बिक्री को लेकर जारी किया गया आदेश लागू रहेगा।
Maharashtra Government Excise department has allowed home delivery of liquor with certain guidelines and precautions which are to be followed during the home delivery. pic.twitter.com/mi3gqzR1Yi
— ANI (@ANI) May 12, 2020