महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, अब तक 26 की मौत


Image Source : PTI
Maharashtra police coronavirus update news: महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई है। राज्य में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 2,325 हो गई है। वहीं अब तक कुल 26 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
In last 24 hours, 114 police personnel have tested positive for #Coronavirus in Maharashtra and 1 personnel has died due to the virus. The total number of COVID-19 infected personnel is now 2,325 in the state and 26 have died so far: Maharashtra Police pic.twitter.com/WuKZ4RFoLY
— ANI (@ANI) May 30, 2020
गौरतलब है कि, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलें और मौतें महाराष्ट्र राज्य में ही हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह 8 बजे तक 62,228 पहुंच गई। इसमें 33133 एक्टिव केस हैं और 26997 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं यहां मरने वालों की कुल संख्या 2098 पहुंच चुकी है।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 86,422 है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है। देश में कोविड-19 महामारी से 4,971 मरीजों की मौत हो गई है।
नासिक में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 1,166 तक पहुंच गयी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार शुक्रवार रात 15 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 1,166 मामले सामने आए हैं जिनमें से 763 मामले मालेगांव से हैं।
नासिक शहर में 179 और जिले के अन्य हिस्सों में संक्रमण के 168 मामले पाए गए हैं। इसके अलावा जिले के बाहर से आए 56 संक्रमित मरीजों का भी इलाज यहां के अस्पतालों में किया जा रहा है। जिले में संक्रमण से अब तक कुल 61 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 48 मरीज मालेगांव के थे जबकि आठ नासिक शहर और तीन जिले के अन्य हिस्सों के थे। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कुल 786 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।