BIG NewsTrending News
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 160 और लोगों की मौत, 3874 नए मामले सामने आए


Image Source : AP
मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से 160 लोगों की मौत हुई और 3874 नए मामले सामने आए है। राज्य में आज 1380 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अब कुल मृतक संख्या 5984 और संक्रमितों का आंकड़ा128205 तक पहुंच गया है। वहीं मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के 1,197 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 136 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 65,265 जबकि मृतकों का आंकड़ा 3,559 हुआ।