महाराष्ट्र में आज 12,248 नए कोरोना वायरस मामले और 390 मौतें दर्ज हुई


Image Source : AP
मुंबई: महाराष्ट्र में आज 12,248 नए कोरोना वायरस मामले और 390 मौतें दर्ज हुई है। 13,348 मरीजों को आज छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल सकारात्मक मामले बढ़कर 5,15,332 हो गए, जिनमें से 3,51,710 को छुट्टी दे दी गई है। वहीं राज्य में अबतक कुल 17,757 मौतें हुईं है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1,45,558 हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
Maharashtra reports 12,248 new #COVID19 cases and 390 deaths today; 13,348 patients discharged today. The total positive cases in the state rise to 5,15,332 including 3,51,710 recovered patients and 17,757 deaths. Active cases stand at 1,45,558: Public Health Dept, Maharashtra pic.twitter.com/J3wRVM1CfQ
— ANI (@ANI) August 9, 2020
महाराष्ट्र भाजपा के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि राज्य को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की पूर्ण क्षमता का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने साथ ही बड़ी संख्या में एंटीजन जांच किए जाने का भी विरोध किया।
उन्होंने कहा कि राज्य की कोविड-19 से बचाव की रणनीति वैज्ञानिक होनी चाहिए यह सिर्फ ‘‘आंकड़ों के प्रबंधन पर आधारित नहीं होनी चाहिए।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘छह अगस्त को हुई कोविड-19 के कुल 78,711 जांच में से 50,421 (64%) एंटीजन जांच हैं और सिर्फ 27,440 (34%) आरटी-पीसीआर जांच हुई जबकि 850 जांच अन्य तरीकों से हुईं। यह अनुपात 1:1 होना चाहिए 1:2 नहीं।’’