महाराष्ट्र: पुलिसकर्मियों में तेजी से फैल रहा Coronavirus, 115 नए केस मिले, कुल 342 पुलिस वाले पॉजिटिव


Image Source : AP
मुंबई: देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते ही जा रहा है। यहां कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन पर जंग लड़ रहे पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। राज्य में शनिवार तक कुल 342 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 51 अधिकारी और 291 सामान्य पुलिसकर्मी हैं। इतना ही नहीं, इनमें मुम्बई में 3 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है।
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार तक राज्य में कुल 227 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव थे, जिनमें से 197 सामान्य कर्मचारी और बाकी 30 अधिकारी थे। लेकिन, शनिवार तक कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 342 हो गई यानि एक दिन में राज्य में 115 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें से 21 अधिकारी और और बाकि सभी सामान्य पुलिसकर्मी हैं।