BIG NewsTrending News

महाराष्ट्र दिवस: कुर्सी पर मंडराते खतरे के बीच राज्यपाल कोश्यारी से मिले CM उद्धव, 20 मिनट तक हुई चर्चा

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हलचल के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। 

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हलचल के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। उद्धव महाराष्ट्र दिवस के मौके पर राज्यपाल से मिलने गए थे। बता दें कि उद्धव को एमएलसी मनोनीत करने के मुद्दे पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और महाविकास आघाडी सरकार के बीच विवाद चल रहा है। इस विवाद के बीच दोनों की यह पहली मुलाकात है। रिपोर्ट्स के मुतबिक, इस मौके पर उद्धव और कोश्यारी के बीच लगभग 20 मिनट तक चर्चा हुई।

उद्धव की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा

बता दें कि लंबी सियासी जंग और उठापटक के बाद उद्धव ठाकरे को मिली मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था और वह मौजूदा वक्त में विधान परिषद के सदस्य भी नहीं हैं जबकि मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए इन दोनों सदनों में से किसी भी एक सदन का सदस्य होना जरूरी है। 

Uddhav Thackeray, Uddhav Thackeray  Bhagat Singh Koshyari, Bhagat Singh Koshyari  Maharashtra Day

लंबी सियासी जंग और उठापटक के बाद उद्धव ठाकरे को मिली मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब खतरा मंडराने लगा है।

कोरोन ने बिगाड़ा उद्धव का खेल
उद्धव ठाकरे राज्य में होने वाले विधान परिषद के चुनाव के भरोसे थे, जिन्हें कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के कारण चुनाव आयोग ने टाल दिया है। यहां विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने हैं। अब ठाकरे के सामने ये चुनौती है कि उन्हें 27 मई तक विधानसभा या विधान परिषद, दोनों में से किसी भी सदन का सदस्य चाना जाना जरूरी है।

उद्धव ठाकरे को नहीं किया मनोनीत
राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरें हैं। इसीलिए, ऐसी स्थिति में तीनों पार्टियों के नेता कई बार राज्यपाल से मिलकर अपील कर चुके हैं कि जिन दो सदस्यों को राज्यपाल मनोनीत कर सकते हैं वह उनमें उद्धव ठाकरे को शामिल करें। लेकिन, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा।

Uddhav Thackeray, Uddhav Thackeray  Bhagat Singh Koshyari, Bhagat Singh Koshyari  Maharashtra Day

राज्यपाल कोश्यारी ने चुनाव आयोग को खत लिखकर राज्य की 9 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव कराने की अपील की है।

गेंद अब चुनाव आयोग के पाले में
इस बीच कोश्यारी पर नेताओं ने केंद्र सरकार का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया। ऐसे में अब उन्होंने गेंद चुनाव आयोग के पाले में डाल दी है। राज्यपाल कोश्यारी ने चुनाव आयोग को खत लिखकर राज्य की 9 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव कराने की अपील की है। राज्यपाल कोश्यारी ने पत्र में लिखा कि राज्य में 24 अप्रैल से 9 विधानपरिषद की सीटें खाली हैं, उनपर जल्द ही चुनाव कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page