महाराष्ट्र कोरोना वायरस: आज 5318 केस आए, 4430 लोगों को किया गया डिस्चार्ज


Image Source : PTI
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में शनिवार (27 जून) को COVID-19 के 5318 नए मामले सामने आए हैं और 167 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1,59,133 पहुंच गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 67,600 एक्टिव केस हैं। राज्य में अबतक कुल 84,245 लोग कोरोना से इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि यहां अबतक कोरोना से 7273 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 15 अन्य ऐसे मरीज हैं हैं जिनकी अन्य कारणों से मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 52.94 प्रतिशत है जबकि कोरोना से मृत्यु दर 4.57 प्रतिशत है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अबतक 8,96,874 सैंपल लिए गए हैं जिसमें 1,59,133 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बात करें मुंबई की तो यहां करोना संक्रमण के कुल मामले 74252 तक पहुंच गए हैं, जिसमें 27631 कोरोना के एक्टिव केस हैं, 42329 लोग अबतक कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 4284 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। थाणे में कोरोना के अबतक कुल मामले 32735 दर्ज किए गए हैं, जिसमें 18113 एक्टिव केस, 13802 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। ठाणे में अबतक 819 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।