ChhattisgarhKabirdham
महराजपुर कोरोनटाईन सेंटर की नही होती है सफाई !गंदगी से कोरोना वायरस संक्रमित प्रभावित।


कवर्धा – :कबीरधाम जिला के कोरोना वायरस कोविड से संक्रमित मरिजो को जिला के महराजपुर कोरेनटाईन सेंटर पहूचाया जा रहा है! जहा कर्मचारी मरिजो का ख्याल तो रख रहे है पर कैपंस में गंदगी का आलम है । बाथ रुम तो गंदगी से भरा पडा है जहा स्वस्थ ब्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है ! वही गली कमरा ब्रामदा में झाडू लगाने वाले कोई नही है ! चारो तरफ गंदगी फैली है! जिससे मरिजो को स्वस्थ होने में भारी दिक्कत हो रही है! सफाई बेवस्था कोरेनटाईन सेंटर में अति आवश्यक है अगर सफाई का हलात यही रहा तो कोरोन पाजिटिव मरिज अन्य बिमारी से ग्रसित अवश्य हो जायेगें!और मरिज गंदगी देख कर कोरोना वायरस कोविड 19से संक्रमित मरिजो को बचाव करने में समस्या आ रही है! गंदगी देख कर अनेक मरिज बिमारी से लडने में परेशानी महसूस कर रहे है।
