मशहूर शायर राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में निधन मशहूर शायर राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में निधन


नई दिल्ली. मशहूर शायर राहत इंदौरी (70) का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. वे कोरोना…
नई दिल्ली. मशहूर शायर राहत इंदौरी (70) का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे, जिसके उपचार के लिए उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में 10 अगस्त की देर रात अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी. बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था. अरबिंदो अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने कहा कि उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका.

कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 60% निमोनिया था. राहत इंदौरी के निधन से पूरे एमपी में शोक की लहर है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अजीज राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें.