Chhattisgarh
मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज: डॉ. गंभीर सिंह ने जनसभा को किया संबोधित, भाजपा को बताया हर वर्ग का साथी, कांग्रेस पर साधा निशाना


पेंड्रा । मरवाही में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी प्रचार अभियान शुरू गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा को हर वर्ग का सार्थी बताया है. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी हमेशा आदिवासी समाज और गरीब किसानों की मदद करती है.

इस मौके पर डॉ. गंभीर सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने गरीब को गरीब रखा लेकिन भाजपा ने हर वर्ग के लोगों तक सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया है. वहीं प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने मरवाही की जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.


