BIG NewsTrending News

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3189 पहुंची, इंदौर में आंकड़ा 1700 के करीब पहुंचा

Coronavirus cases in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3200 पहुंचने वाली है। बुधवार को यहां 87 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 187 पहुंच गया है। अब तक कोरोना वायरस ने राज्य के 35 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों में आधे सिर्फ इंदौर से सामने आए हैं। यहां अब तक 1699 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3189 पहुंच गई है। मंगलवार को यहां 87 मामले सामने आये। राज्य में बुधवार को 8 मौतें हुई जिसके साथ ही एमपी में मौत का आंकड़ा 187 पर पहुँच गया है। अब तक एमपी के 35 जिले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि प्रदेश में 1236 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत 
इंदौर 1699  83
भोपाल 638 20
उज्जैन  184 40
जबलपुर  109 3
खरगौन 79 7
बड़वानी  26 0
शिवपुरी 2 0
मुरैना 17 0
ग्वालियर 7 0
छिंदवाड़ा 5 1
विदिशा 13 0
बैतूल  1 0
श्योपुर  4 0
होशंगाबाद  36 3
खंडवा  50 7
रायसेन  63 3
देवास  30 7
धार  76 1
सागर  5 0
शाजापुर  8 1
रतलाम  20 0
मंदसौर  40 4
सतना  1 1
टीकमगढ़  3 0
आगर मालवा  13 1
अलीराजपुर  3 0
डिंडोरी 1 0
बुरहानपुर  38 4
शहडोल  3 0
हरदा  3 0
रीवा  2 0
अनूपपुर  3 0
अशोकनगर 1 1
पन्ना 1 0
नीमच  4 0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page