मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को यूपी एसटीएफ को सौंपा, सड़क के रास्ते कानपुर रवाना हुआ काफिला


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली/लखनऊ/मध्य प्रदेश। कानपुर शूटआउट कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी एसटीएफ को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि विकास को सड़क के रास्ते यूपी एसटीएफ कानपुर ले जा सकती है। बता दें कि आज सुबह ही गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है और उससे उज्जैन पुलिस सेंटर में पूछताछ की गई है।
विकास दुबे से पुलिस पुछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विकास को पुलिस की होनेवाली रेड के बारे मे काफ़ी पहले से ही जानकारी थी। इसीलिए उसने अपने साथियों को बुला लिया था। उसने सभी को कहा था कि कुछ ख़तरा है इसलिये हथियार लेकर आने के भी कहा था। विकास का कहना है कि आमतौर पर उसके साथी वैसे भी हथियार लेकर ही आसपास जाते थे। लेकिन घटना के एक दिन पहले ही उसने लोगों को बोल दिया था कि हथियार लेकर आएं।