मंत्री मोहम्मद अकबर गुरुवार को पहुंचेंगे कवर्धा, धोबी,मोची,नाई का कार्य करने वाले सहित कोर्ट के मुंशीयो को मिलेगा स्वेच्छा अनुदान से 5-5 हजार, झामसिंह के परिवार से भी करेंगे मुलाकात।


0 कलेक्टर सभागृह में मंत्री मोहम्मद अकबर हितग्राहियों को बांटेंगे चेक।
कवर्धा – कोरोना संक्रमण के चलते व्यापार भी रसातल पर जा पहुंचा है, खासकर छोटे व्यापारी व रोज कमाने खाने वाले लोग इस संक्रमण काल में सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, और अपने परिवार का पालन पोषण करने में बेहद दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। महीना भर पहले ठेला व गुमटी लगाने वाले छोटे व्यापारियों को वन एवं विधि मंत्री मोहम्मद अकबर ने स्वेच्छा अनुदान राशि देकर सहायता की थी, जिससे कुछ हद तक छोटे व्यापारियों को राहत मिली थी। एक बार फिर मंत्री मोहम्मद अकबर ने छोटे व्यापारियों का ख्याल रखते हुए स्वेच्छा अनुदान से गुरुवार की दोपहर कलेक्टर सभागृह में मोची का करने वाले, सैलून चलाने वाले व धोबी का कार्य करने वाले 131 हितग्राही व जिला कोर्ट में मुंशी का काम करने वाले 31 लोगों सहित कुल 162 हितग्रहियों को स्वेच्छा अनुदान से प्रयेक को 5000 रुपये का चेक वितरण करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कहा है कि मंत्री मोहम्मद अकबर कल दोपहर में कवर्धा पहुंचेंगे और हितग्राहियों से सीधी मुलाकात कर उन्हें चेक वितरित करेंगे साथ ही समस्याओं को भी सुनेंगे। निश्चित रूप से छोटे व्यापारियों को इस महामारी के दौर में राहत मिलेगी।
झामसिंह के पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे बालसमुंद गांव
छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्र से लगे गढ़ी में मछली मारने गए झामसिंह और नेम सिंह पर मध्य प्रदेश की पुलिस ने गोली चलाई थी जिसमें झामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मध्य प्रदेश सरकार को 24 घंटे के भीतर दो चिट्ठी लिखकर जांच करने का निवेदन किया था, लेकिन मध्यप्रदेश के सरकार इस मामले में असंवेदनशीलता दिखाते हुए 9 दिन बाद भी किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं की, इसी मामले को लेकर मो अकबर ने राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से दूरभाष पर चर्चा व पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप कर मध्य प्रदेश सरकार से बात करने का निवेदन किया गया था।
मंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर ने एक जांच कमेटी मौका स्थल पर भेजा था सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने छत्तीसगढ़ की सीमा में माराडबरा के भवरटोक के बीट 158 में घुसकर झामसिंह की हत्या की थी जिससे छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश में भी आदिवासी बेहद आक्रोशित दिख रहे हैं। इसी के मामले को लेकर पिछले 2 दिनों से मध्यप्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं। वन मंत्री मोहम्मद अकबर झामसिंह के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए बालसमुंद गांव भी जाएंगे साथ ही समाज के लोगों से भी बात करेंगे।


