भूकंप से बुरी तरह हिला मेक्सिको, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4


Image Source : INDIA TV
दक्षिणी मेक्सिको में Huatulco के रिसॉर्ट के पास केंद्रित एक शक्तिशाली भूकंप ने मंगलवार को मैक्सिको सिटी में इमारतों को बुरी तरह हिला दिया। ये भूकंप इतना शक्तिशाली था कि हजारों लोग डरकर तुरंत सड़कों पर निकल आए। इस दौरान कई लोग एक दूसरे को हौसला देते भी नजर आए।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि मैक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर स्थानीय समय अनुसार सुबह 10.29 बजे 7.4 तीव्रता का भूकंप 16 मील की गहराई पर आया। इस भूकंप का केंद्र ओक्साका राज्य में सांता मारिया जैपोटिटलान से 7 मील दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था। भूकंप ग्वाटेमाला, पूरे दक्षिण और मध्य मैक्सिको में महसूस किया गया।
People gather outside in Mexico City after a 7.4-magnitude earthquake was felt there from the epicenter in Crucecita, Oaxaca pic.twitter.com/fWPsyWEKHU
— AFP news agency (@AFP) June 23, 2020