भारत- चीन गतिरोध: कमांडर लेवल की मीटिंग खत्म, भारत ने चीन से सेना और स्ट्रक्चर हटाने को कहा


Image Source : AP
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच एलएसी पर जारी गतिरोध के बीच आज दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की वार्ता संपन्न हुई। यह वार्ता में एलएसी परचशूल के सामने चीन की तरफ मोल्दो में हुई। भारतीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह-स्थित 14 कॉर्प के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया जबकि चीन की ओर से नेतृत्व दक्षिण शिनजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने की। यह बैठक पांच घंटे तक चली।
दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में खास तौर से पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर गतिरोध को हल करने के लिए बातचीत की, जहां चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया है। यह क्षेत्र अभी तक भारतीय नियंत्रण में हैं, वहां चीनी सैनिकों ने शिविर लगाकर यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया है। इससे पहले दोनों देशों के मेजर जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच दो जून को वार्ता हुई थी, जिसका कोई निर्णय नहीं निकल पाया था।
Talks between military commanders of India and China in Moldo on the Chinese side of Line of Actual Control are over. The Indian delegation led by 14 Corps Commander Lt Gen Harinder Singh is returning to Leh: Indian Army Sources pic.twitter.com/G5sKaxxJm9
— ANI (@ANI) June 6, 2020