भारत को दो विश्व कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को कहा अलविदा


Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम को दो विश्व कप जीताने वाले दिग्गज कप्तान महेंद्र धोनी ने क्रिकेट से लिया संन्यास। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, आप सबके लिए प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। अब समय हो गया है संन्यास लेने का।
आपको बता दें कि धोनी बीते शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई पहुंचे। इस दौरान वह सीएसके के द्वारा आयोजित ट्रेनिंग कैंप में भी शामिल होंगे।
धोनी पिछले एक साल से भी अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे थे। आखिरी बार साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के दौरान धोनी भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे। इसके बाद वह क्रिकेट से ब्रेक पर चले गए।
हालांकि इस बीच यह कहा जा रहा था कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे लेकिन इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी के कारण इस स्थगित कर दिया गया था।
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में उम्मीद है कि धोनी खेलते रहेंगे।



