भारतीय सैनिकों के मारे जाने के विरोध में चीनी दूतावास के पास पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन


Image Source : SOCIAL MEDIA
नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के विरोध में, पूर्व सैनिकों का एक समूह बुधवार को यहां चीनी दूतावास के पास एकत्र हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह-सात पूर्व सैनिकों का समूह ‘शहीद कल्याण एसोसिएशन’ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करने के लिए चीनी दूतावास के पास इकट्ठा हुआ।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, “हमने उनसे वहां से हट जाने का अनुरोध किया और वे तुरंत वहां से चले गए।” पुलिस ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारी मास्क पहने हुए थे और सामाजिक दूरी मानदंडों का पालन कर रहे थे।
स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े लगभग 10 प्रदर्शनकारियों का एक अन्य समूह भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए तीन मूर्ति गोल चक्कर के पास इकट्ठा हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के दूसरे समूह को हिरासत में ले लिया।