भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा साइबर हियरिंग पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में CAG सदस्य डॉ नवीन श्रीवास्तव ने जागरूक किया

बागबाहरा में उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम

महासमुंद:भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई के सी ए जी सदस्य डॉ. नवीन श्रीवास्तव ने टेलीकॉम सर्विसेज व साइबर ठगी,फ्राड काल टैरिफ, मोबाइल पोर्टिबलटी, डी इन डी व ए आई के दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सेवा के साथ ट्राई की सुविधा ट्राई माई स्पीड एप इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी इनमे सभी अध्यापक व गण मान्य नागरिक शिक्षक उपस्थित रहे उक्त जागरूकता कार्यक्रम सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा महासमुंद के हॉल में स्कुली बच्चों को दूरसंचार संबंधी जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित किया गया उक कार्यक्रम में उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन की सचिव श्रीमती मीनाक्षी गौतम ने स्कूल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया।