भारतीय जनता पार्टी मंडल बोड़ला का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न


बोड़ला : भारतीय जनता पार्टी मंडल बोड़ला के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। आज दिनांक 12/01/2021 में 5 सत्र लिया गया उद्घाटन सत्र एवं दीप प्रज्ज्वल विदेशी राम धुर्वे जिला प्रशिक्षण प्रभारी के द्वारा किया गया।विदेशी राम जी के द्वारा आज के भारत को वैचारिक मुख्यधारा वह हमारी विचारधारा के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया गया एवं सप्तम सत्र जगविंदर बग्गा जिला उपाध्यक्ष के द्वारा 2014 के बाद भारत की राजनीतिक में बदलाव व भाजपा एवं हमारा दायित्व को बताया गया अष्टम सत्र उत्तर यादव जी जिला शारीरिक प्रमुख के द्वारा हमारा विचार परिवार के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया नवम सत्र श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी भाजपा जिला उपाध्यक्ष के द्वारा सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के बारे में सम्बोधित की समापन सत्र राम कुमार भट्ट जिला सदस्य हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन के संरचना में हमारी भूमिका के बारे में बताया गया सभी सत्र समापन होने के बाद मंडल अध्यक्ष बरसाती राम वर्मा के द्वारा समापन की घोषणा किया गया। आज के कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा के द्वारा मंच संचालन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदन मानिकपुरी प्रशिक्षण सह प्रभारी,मंडल उपाध्यक्ष विजय पाटिल ,नरेश चन्द्रवंशी ,कासीराम उइके,श्रीमती माया मेरावी,महामंत्री झम्मन चंद्रवंशी ,राजेश साहू , शिव प्रसाद वर्मा ,दिलीप वर्मा, मनीराम साहू जयराम साहू ,रामविलास चंद्रवंशी,अनिल झारिया ,अमित वर्मा, पंचराम चंद्रवंशी, कुलदीप चंद्रवंशी चंद्रिका निर्मलकर ,सोमनाथ धुर्वे ,चंदन मानिकपुरी, मनोज नायक ,बजरहा पटेल ,मोहन धुर्वे ,काशी साहू, बलदाऊ चंद्रवंशी, सुभाष यादव ,सुनील मानिकपुरी दिलीप गोवस्वामी ,रूपसिंह धुर्वे, लव निर्मलकर, छोटू चंद्रवंशी संदीप गुप्ता ,श्रवण गोस्वामी, निलेश चंद्रवंशी, अजय वर्मा, संजय वर्मा, मुकेश वर्मा ,प्रताप धुर्वे ,रूपससिंह धुर्वे ,अजीत पाठक ,सोहन साहू ,श्रवण पटेल, नितेश वर्मा ,संदीप वर्मा,वेदराम धुर्वे,सुरेश बंजारे एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।