भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का गांधी परिवार पर बड़ा हमला, बोले- इन तीनों को quarantine में डालना चाहिए


Image Source : TWITTER/ANI
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के बीच कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव नजर आ रही है और सरकार पर लगातार हमले बोल रही है। कांग्रेस के इन हमलों का जवाब दिया भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने। प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गांधी परिवार के लोगों को quarantine कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा, “जबसे लॉकडाउन हुआ है, तब से सभी नागरिक जैसा पीएम कह रहे हैं, वैसा कर रहे हैं, उनका साथ दे रहे हैं, सभी तपस्या कर रहे हैं, दो महीने से अपने घरों में बैठे हुए हैं। सबके धंधे बंद हो रहे हैं, व्यापार में नुकसान हो रहा है क्योंकि यह एक आपातकालीन स्थिति है। मगर ऐसे में एक परिवार, जिन्होंने 50 साल इस देश पर राज किया। उसके सदस्य बार-बार आकर पैनिक जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इसलिए मैंने कहा कि जबतक सारा कोरोना वायरस खत्म न हो जाए, इस तीनों को quarantine में डाल देना चाहिए। लोगों के अंदर पैनिक फैलाना कोई अच्छी बात नहीं।”
#WATCH BJP MP Parvesh Verma says “It’s an emergency but there’s a family,that governed for 50 yrs,which is creating a panic-like situation in country.They’re leading people astray&scaring them. So I’d said that those 3 should be kept in quarantine until #CoronavirusPandemic ends” pic.twitter.com/tbXqTPv9XQ
— ANI (@ANI) May 25, 2020