ChhattisgarhKabirdham
भगवान श्री कृष्ण की भजन कीर्तन और पूजा अर्चना के पश्चात मनाया गया दही हांडी उत्सव


@आशाराम चंद्रवंशी
कवर्धा/बोड़ला : नेऊरगांव कला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नेऊरगांव कला में दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात दही हांडी की तैयारी शुरू हुई। जैसे ही गोविंदा की टोली मटकी फोडऩे चढ़े उधर पानी की बौछारें फेंकनी शुरु हुईं और इधर गोविंदा आला रे आला…संगीत शुरू हो गया।

गांव के बच्चे-बूढ़े-जवानों की निगाहें मटकी पर जम गईं। गोविंदाओं ने मानव पिरामिड बनाया और फिर बाधाओं को पार कर मटकी फोड़ डाली। चारों ओर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की स्वर गूंजता रहा।
