ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

बोड़ला पोंडी नगर में हिन्दू समाज ने मनाया भव्य शस्त्र पूजन जिसमे शस्त्र का नही बल्कि लाठी में भगवा झंडा लगाकर उसकी पूजा किया गया।

बोड़ला से आशाराम चन्द्रवंशी

@APNEWS कवर्धा :बोड़ला पोड़ी दुर्गा अष्ठमी के दिन हिन्दू समाज ने किया शस्त्र पूजन, भारत माता की आरती और नगर भ्रमण किया शरीरिक दूरी के साथ

कई वर्षों से चली आ रही पुरानी परम्परा को बनाये रखने के लिए पोंडी नगर में हिन्दू समाज ने मनाया भव्य शस्त्र पूजन जिसमे शस्त्र का नही बल्कि लाठी में भगवा झंडा लगाकर उसकी पूजा किया गया । पूजन के पश्चात आये लोगो को सम्बोधित करते हुए हिन्दू संघर्ष समिति के बोड़ला संयोजक शत्रुहन वर्मा ने बताया कि पुरानी परंपरा को बचाने के लिए आज शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बड़े ही सावधानी के साथ किया गया जिसमे लोगो ने अपनी सहभागिता निभाया है वही हिन्दू समाज को एक होकर अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबको एक होना पड़ेगा हिन्दू समाज के लोग भले ही कई जातियों में बटा है लेकिन सभी एक है ।

हिन्दू समाज को बांटने की कोशिश कर रहे है वामपंथी :मुरारी यादव
मुरारी यादव में बताया कि समाज को कई लोग बाटने की कोशिश कर रहे है जब कि समस्त हिन्दू समाज मे अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति,जनजाति सभी पूरे हिन्दू समाज के अभिन्न अंग जिसे वामपंथी के द्वारा बाटने की कोशिश किया जा रहा है इन सभी लोगो से हमारे समाज को बचाना है जिससे हमारा हिन्दू समाज एकता में बंधे रहे कोई भी हिन्दू समाज से अलग न हो।

कार्यक्रम में पहुचे लोग
इस शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शत्रुहन वर्मा,राजेन्द्र चन्द्रवंशी, जयराम साहू,पवन केशरवानी, ऋषि चन्द्रवंशी, राम मुरारी यादव,उतरा वर्मा,अमित वर्मा,राजेश साहू,हेमंत अवस्थी,राजकुमार वर्मा,कांशी राम उइके,दुर्योधन पाली,अर्जुन वर्मा,प्रहलाद वर्मा,हरीश साहू,गंगाराम साहू,समरू साहू,गोपाल चन्द्रवंशी, नेम सिंह ठाकुर,नीलेश चन्द्रवंशी, कुलदीप चंद्रवंशी ,कन्हैया वर्मा,विदेशी राम धुर्वे,बलदाऊ चन्द्रवंशी, रामस्वरूप वर्मा,मनोहर साहू, बाली वर्मा,सनत पटेल,जलेश साहू,भुवन यादव,संजय साहू, सिंह,प्रताप धुर्वे,तिहारी साकत,रुप सिंह धुर्वे,अजय वर्मा,यशवंत साहू,यज्ञदत्त वर्मा,रामकुमार कश्यप एवम समस्त हिन्दू समाज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page