बोड़ला पीपरहा के बैगाओ ने तैयार किया फसलों के लिए जैविक कीटनाशक दवाई

@apnewsकवर्धा बोड़ला:पीपरहा के बैगाओ ने तैयार किया फसलों के लिए जैविक कीटनाशक दवाई
बोड़ला – आज जैविक उत्पादको की काफी मांग है सरकार भी जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है ,ऐसे में जिले के आदिवासी बैगाओ ने जैविक खेती की ओर अपने कदम बढ़ाए हैं। बोड़ला विकासखंड के दुर्जनपुर पंचायत के आश्रित ग्राम पीपरहा के आदिवासी बैगाओ ने एक ऐसी जैविक दवाई बनाई है, जो फसलों को बीमारियों से बचाती है, और उत्पादन में बढ़ोतरी करती है।गांव की गणेशया बाई ,बैगा लचकारी बाई बैगा ,लमना सिंह बैगा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 40 लीटर जैविक कीटनाशक तैयार किया ,दवाई में उन्होंने नीम की पत्ती छाल सुहाग व लाल साबुन का इस्तेमाल किया है।
इसमें किसी भी प्रकार का रसायन का उपयोग नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग करके फसलों व सब्जियों में होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है। इसमें किसी भी प्रकार का हानिकारक तत्व नहीं मिलाया गया है। उन्होंने बताया कि यह दवाई बहुत सस्ती और लाभकारी है । इसका उपयोग करने से फसल की लागत में कमी आएगी , इनकी सोच को देखकर कहा जा सकता है कि वे भी अब आत्मनिर्भर होने लगे हैं।
बोड़ला प्रतिनिधि आशाराम चन्द्रवंशी