ChhattisgarhKabirdhamUncategorized
बोड़ला छीरपानी जलाशय हुआ लबालब, उलट देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़

बोड़ला से आशाराम चन्द्रवंशी की रिपोर्ट@apnewsकवर्धा बोड़ला:छीरपानी जलाशय हुआ लबालब, उलट देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़। बोड़ला: तहसील मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर छीरपानी जलाशय स्थित है, जहाँ रविवार को सुबह से लेकर शाम तक छीरपानि बांध पर उमड़ी रही सैलानियों की भीड़।उलट बहने से झरने सा नजारा बन गया। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग दूर -दूर से जलाशय को देखने के लिए पहुंच गए। वही अद्भुत नजारा देखने यहां लोगो की भीड़ लगी हुई है।शैलानियो की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही।