ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
बोड़ला के दक्षिण मुखी पुलिस लाईन हनुमान मंदिर के दरबार मे हुआ एक दिन का सुन्दरकाण्ड का पाठ

@APNEWS कवर्धा बोड़ला: बोड़ला के दक्षिण मुखी पुलिस लाईन हनुमान मंदिर के दरबार मे हुआ एक दिन का सुंदरकांड का पाठ
समग्र ब्राम्हण समाज बोड़ला द्वारा आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर बोडला के दक्षिण मुखी पुलिस लाईन हनुमान मंदिर के दरबार मे एक दिन का सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया साथ ही सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से मेघनाद शस्त्री, नारायण पान्डेय, मोहन प्रसाद दुबे, दूर्गश दुबे, अजित पाठक, सुनील उपध्या भोरमदेव, सभी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
बोड़ला से आशाराम चन्द्रवंशी की रिपोर्ट