बोड़ला : संकुल खड़ौदा कला मे पांच दिवसीय सरल प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए बीआरसी श्री राकेश चंद्रवंशी सर


बोड़ला : बोड़ला ब्लॉक के संकुल खड़ौदकला मे पांच दिवसीय सरल प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें संकुल प्रभारी श्री भरत लाल चंद्रवंशी जी के द्वारा कक्षा-3 से 5 तक के बच्चों को सरल विधी से कैसे पढ़ाई करें,साथ ही नवाचार के माध्यम से भी पढाने के तरीके बताए।कोरोना काल मे स्कूल बंद होने के कारण सभी शिक्षकों को मोहल्ला लगाने एवं बच्चों का आकलन कैसे करना इस बारे में भी विस्तार से चर्चा किया।
इस सरल प्रशिक्षण में ग्यारह स्कूलों के 40शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं साथ शिक्षकों के द्वारा बच्चों को पढ़ाने के अलग-अलग तरीके बता रहे है।
पांच दिवसीय सरल प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए बीआरसी श्री राकेश चंद्रवंशी सर
शिक्षकों के लिए चल रहे पांच दिवसीय सरल प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीआरसी श्री राकेश चंद्रवंशी निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने भवन में चल रहे शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण के दौरान आधे घंटे से ज्यादा समय तक शिक्षकों की क्लास ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कोरोना महामारी के दौरान मुहल्ला क्लास और कक्षा में बच्चों को पढ़ाने समझाने के आसान तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने कुछ शिक्षकों से पिछले दिन चले शिविर में पढ़ाए गए विषय के बारे में चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को स्कूल समय के दौरान दैनिक डायरी और आनलाइन पद्धति के बारे में भी शिक्षकों को विस्तार से बताया। शिविर में चौथे दिन शिक्षकों ने अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाई।

प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक देवेंद्र राजपूत, सुरेश वर्मा, रोशन खान सर, पुहुप राम साहू, शरद वर्मा,महेन्द्र ठाकुर,श्रीमती लक्ष्मी विश्वकर्मा, नीतू साहू,जानकी कोल, पारस चंदेल, दिलीप चंद्रवंशी, राजकमल पांडे, योगेश्वर मानिकपुरी ,दिनेश जायसवाल, मोहन लांझी सर, सहित संकुल के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।