मड़ई मेला से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मिली नई पहचान – पीताम्बर वर्मा

बोड़ला : मड़ई मेला से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मिली नई पहचान – पीताम्बर वर्मा

बोड़ला : गुरुवार को ग्राम पंचायत ढोलबज्जा में ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के अध्यक्ष श्री पीताम्बर वर्मा ने ग्राम ढोलबज्जा में आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुवा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। राज्य की सरकार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा को सहेजने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ यहा के तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत की गई है। नौकरी में भी स्थानीय लोगों को अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में मड़ई मेला खुशियों का त्यौहार है। गांव के लोग आपसी-भाईचारें के बीच इस मेले को आयोजित कर मनाते हैं। इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और आप सभी सुख-शांति से सद्भावनापूर्वक रहे यहीं कामना है। पीताम्बर वर्मा जी ने सभा में कहा कि हमारे किसान ही इस प्रदेश और देश की नींव और अर्थव्यवस्था है।किसान मजबूत होंगे तो गांव और प्रदेश मजबूत होगा, देश मजबूत होगा।और कहा कि किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए राज्य की सरकार सदैव सबके साथ है। गांव में गौठान बनने से होने वाले फायदे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौ-पालकों से दो रुपए किलों की दर से गोबर खरीद रही है। किसानों को लाभान्वित करने सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। इससे किसानों में आर्थिक समृद्धि आएगी।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच संघ जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह वर्मा जी,श्री छबिलाल वर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा,श्री रामचरण साहू जिला विशेष सदस्य कवर्धा,श्री गोरेलाल चन्द्रवंशी सचिव सरपंच संघ बोड़ला, श्री अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला,सरपंच बैरख श्याम मेश्राम,विसर्जन धुर्व,अनुज वर्मा,सरपंच ढोलबज्जा सुरेश सैयाम,सदनु बैगा, जहर सिंह,दलीचंद यादव,शिवलाल,दसरू पंच एवं समस्त जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।