बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष बने पीतांबर वर्मा


बोड़ला : कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष पीतांबर वर्मा विकासखंड बोड़ला के ग्राम बैहरसरी में निवास करते हैं यह प्रारंभ से ही वे और उनके पिताजी कांग्रेस पार्टी की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।वे छात्र जीवन से ही राजनीति शुरू कर दी थी,इन्होंने राजनीति में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी तत्पश्चात वे जनपद सदस्य चुनकर भी अपने क्षेत्र के लोगों को कांग्रेस पार्टी की ओर से सेवा दी थी ,और उसके बाद लगातार सक्रिय रहकर राजनीति में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में उन्होंने काम किया। फ़ल स्वरूप इन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें दीपक माग्रे नगर पंचायत एल्डरमैन सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष एवं तरेगाव मैदान के सरपंच अमर सिंह वर्मा, भीरा के सरपंच एवं ब्लॉक सरपंच संघ के सचिव गोरेलाल चंद्रवंशी नगर पंचायत बोड़ला के पार्षद शमशाद बेगम,विसर्जन धुर्वे दयाराम, एल्डरमैन भरत सोनकर,भागवत पटेल समस्त सभापति पार्षद व नेतागणों सहित समस्त लोगों ने बधाई दिया है।