बोड़ला :ग्राम नेउरगाव कला मे धूमधाम से मनाई गई शाकंभरी जयंती, पटेल मरार समाज के तत्वावधान में निकाली गई भव्य कलश यात्रा


बोड़ला : ग्राम नेउरगाव कला मे पटेल मरार समाज के तत्वावधान में शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले पटेल समाज भवन मे पूजन का कार्यक्रम हुआ। फिर करीब 12:30 बजे समाज भवन से छोटे-छोटे बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण किया फिर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।यह शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से पटेल भवन से होते हुए पूरे गाव मे भ्रमण करते हुए वापस समाज भवन पहुंची। यहां माता शाकंभरी की आरती के बाद कलश यात्रा का समापन हुआ।

ग्राम नेउरगाव कला के युवा साथी आशु चंद्रवंशी ने बताया की शाकंभरी जयंती के माध्यम से समाज की एकजुटता देखने को मिलती है। इसी तरह संगठन बनाए रखे।संगठन में शक्ति होती है। पटेल समाज पूर्व की अपेक्षा में अग्रणी हो गया है। अन्य कार्यक्रमों में भी आगे निकल रहा है। इस भव्य कलश यात्रा में पटेल समाज और गाव के वरिष्ठ नागरिक और ग्रामवासी सहित सभी समाज के बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
