बोड़ला : कामाड़बरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस


कवर्धा बोड़ला विकास खण्ड़ के ग्राम कामाड़बरी में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत भंवन में सहेतरीन,भंवर ध्रुवे व लक्ष्मी चौक में कांशीराम ऊईके जनपद सदस्य और गाँव के प्रमुख स्थान पर गाँव के वरिस्ट नागरिक द्वारा और स्कूल भवन परिषर में ध्वजा रोहण किया गया।

युवा संगठन द्वारा डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में आस,पास प्रतिभागी द्वारा शानदार प्रस्तुति किया गया जिसमें प्रथम ईनाम दियाबार बालिका,बालक दूसरा धूमरछापर ,तिसरा पोलमी पूटपूटा,चौथा चहटा को सिल्ड व ईनाम के साथ सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांशीराम ऊईके जनपद सदस्य,व ग्राम पंचायत सरपंच सहेतरीन भंवर ध्रुवे, चरणसिंह ऊईके ग्राम पटेल ,जलेश ध्रुवे पत्रकार,जगेसर ऊईके,नंजरू ऊईके शंकर साहु सुरेश श्याम,सुरेश सचिव सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी के लोग सामिल रहे और कार्यक्रम को सम्बोधित करते कांशीराम ऊईके ने कहा युवा ही देश का भविष्य है और गाँव के सुख,दुख में हमेशा तैयार खड़ा रहे और नसा से दूर रहे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े व इस अवसर पर युवा संगठन के नंदराम ऊईके,प्रेम ऊईके,मानस ध्रुवे,राजेश श्याम हरिश ऊईके गोलू ऊईके भागवत साहु,कौशल मेरावी गोविन्द साहू दिनेश ऊईके,राजू साहु रोहित साहु,संजय ऊईके,परदेशी ऊईके,सतीस ऊईके ,हेमचन्द साहु,ईशवर साहु,चन्दू साहु,सहित बड़ी संख्या में युवा संगठन के साथी सामिल रहे।