ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
बोड़ला। ग्राम पंचायत लब्दा में पुल व रोड़ में ठेकेदार की मनमानी



तरेगांव,बोड़ला। ग्राम पंचायत लब्दा में दीपक अग्रवाल रायगढ़ ठेकेदार की मनमानी पुल बनकर तैयार तो हो गया सरपंच द्वारा बताया गया पुल व रोड़ में पूर्ण रूप से भ्रष्टाचारी किया गया साथ ही साथ पुल से लगा हुआ रोड बन रहा है प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा उसमें भी नाबालिक बच्चों के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। मिलीभगत के चलते विभाग द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा है।