बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को हुआ फेफड़ों का कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका होंगे रवाना


Image Source : TWITTER/SANJAY DUTT
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर होने की जानकारी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर को को फेफड़ों का कैंसर थर्ड स्टेज में है। जिसके इलाज के लिए वह अमेरिका रवाना होंगे। इसी सप्ताह की शुरुआत में ही संजय दत्त को सांस फूलने की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर पूरे टेस्ट किए गए थे। जिसके बाद मंगलवार को इसका रिजल्ट सामने आया है।
मंगलवार की सुबह ही संजय दत्त ने ट्वीट करके ऐलान किया था कि वह मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से थोड़ा ब्रेक ले रहे हैं। आपको बता दें कि संजय दत्त की फिल्म ‘सड़क 2’ ओटीटी पर 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं। हाल में ही फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आने वाली हैं। संजय दत्त ने सड़क 2 का पोस्टर रिलीज होने के बाद ही काम से ब्रेक लेने का ऐलान किया है।
संजय दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैलो दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से थोड़ा ब्रेक ले रहा हूं। मेरी फैमिली और दोस्त मेरे साथ है और मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे चिंता न करें या अनावश्यक रूप से अटकलें न लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ। मैं जल्द वापस आऊंगा।’
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11, 2020
संजय दत्त ने काम से ब्रेक लेने का किया ऐलान, लिखा मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद लौटूंगा