Sports
बेंगलुरू एफसी के मिडफील्डर सुरेश सिंह वेंगजम ने कहा, ‘छेत्री के साथ बिताया गया समय बहुमूल्य’

बेंगलुरू एफसी के मिडफील्डर सुरेश सिंह वेंगजम का मानना है कि उनके क्लब और राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ बिताया गया समय उनके लिए लिए बहुमूल्य है।