Uncategorized

बेंगलुरु: विवादित फेसबुक पोस्ट करने वाले पर 51 लाख का इनाम रखने वाला शाहजेब रिजवी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी समाजवादी पार्टी का पूर्व नेता रह चुका है और वह खुद को सामाजिक कार्यकर्ता भी बताता है।
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने बेंगलुरु कांग्रेस विधायक के भतीजे की हत्या करने के लिए 51 लाख रुपये का इनाम रखने वाले आरोपी शाहजेब रिजवी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी समाजवादी पार्टी का पूर्व नेता रह चुका है और वह खुद को सामाजिक कार्यकर्ता भी बताता है। बेंगलुरु के विधायक अखण्ड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे द्वारा कथित तौर पर अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मंगलवार को बेंगलुरु में हिंसा भड़कने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

बेंगलुरु हिंसा के 4 दिन के बाद मेरठ में शाहजेब रिजवी ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपना गुस्सा निकालते हुए, ‘आरोपी का सिर लाने वाले’  के लिए 51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। रिजवी ने कहा था, ‘कांग्रेस विधायक के भतीजे की सोशल मीडिया पोस्ट के कारण मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। जो भी मुझे विधायक के भतीजे का सिर भेजेगा, उसे बदले में 51 लाख रुपये मिलेंगे। यह पैसा उन लोग की मदद से इकट्ठा किया जाएगा जो इस मामले में मेरा समर्थन करते हैं।’ 

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैला स्थानीय पुलिस ने इस पर ध्यान दिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। पूर्व सपा नेता पर IPC की धारा 153 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय साहनी ने कहा, ‘हमने रिजवी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच का आदेश दिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’ रिजवी पर कुछ दिन पहले सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए भी महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस बीच, SC/ST आयोग ने भी इस बयान को लेकर मेरठ पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page