बेंगलुरु में सुनायी दी रहस्यमयी आवाज, पुलिस आयुक्त ने IAF से पूछा ‘क्या यह मिराज 2000 के उड़ान की आवाज है’


Image Source : REPRESENTATIVE
नई दिल्ली। बेंगलुरु में बुधवार को 5 सेकेंड की एक रहस्यमयी आवाज सुनायी दी है। जिसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे भूकंप बता रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं ये लड़ाकू विमान मिराज 2000 की आवाज है। कुछ लोग इसे एलियंस से जुड़ा मसला बता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, शहर के व्हाइटफील्ड क्षेत्र में करीब दोपहर 1:45 बजे एक अजीब तरह की तेज आवाज सुनी गई। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने एक गरज-भरी काफी तेज आवाज सुनी है। जबकि कई लोगों ने महसूस किया कि उनके घरों में झटके लगे हैं जिससे खिड़कियां और दरवाजे हिलते दिखाई दिए। कई स्थानीय लोगों ने पहले इसे भूकंप माना था।
A booming sound was heard across Eastern Bengaluru. We are trying to ascertain the source of the sound. We have conducted searches on the ground in the Whitefield area but so far there is no damage to anything: M N Anucheth, DCP, Whitefield Division, Bengaluru #Karnataka
— ANI (@ANI) May 20, 2020
सोशल मीडिया पर बहुत सारे पोस्ट आने के बाद बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और ध्वनि के कारण को देख रहे हैं। इस बीच, शहर में कहीं भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, बेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने कहा कि उन्होंने वायु सेना नियंत्रण कक्ष से पूछा है कि क्या यह उड़ान की आवाज है।