BIG NewsINDIATrending News

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत खराब, भोपाल में कार्यक्रम के दौरान बेहोश होकर गिरीं

Sadhvi Pragya Singh Thakur fell unconscious at Shyama Prasad Mukherjee exhibition in Bhopal
Image Source : INDIA TV

भोपाल: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत अचानक खराब हो गई है। भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी अचानक बेहोश होकर गिर गईं।  श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी प्रदर्शनी में मौजूद साध्‍वी प्रज्ञा अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं जिसके बाद लोगों ने उन्‍हें किसी तरह से उठाकर कुर्सी पर बिठाया।

वहीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रदर्शनी के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धारा 370 खत्म करने का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ है, अब मुखर्जी के सपनों का भारत बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनेगा।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर जब बेहोश हुईं उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन चल रहा था। बताया जा रहा है कि ज्यादा देर तक खड़े रहने के कारण उन्हें चक्कर आ गए थे। फिलहाल वे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गईं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page