BIG NewsTrending News
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम का ऐलान इसी महीने होने की उम्मीद, कई नए चहरे हो सकते है शामिल


Image Source : PTI
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई बड़े बदलाव हो सकते है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई नए चहरों को उनकी टीम में शामिल कर सकते है। इस संबंध में ऐलान पहले ही होने की उम्मीद थी लेकिन कुछे कारणों की वजह से इसमें देरी हुई है। लेकिन अब इसपर इसी महीने ऐलान हो सकता है। पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
सूत्रों के बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी बदलाव हो सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बिहार और बंगाल से ज्यादातर लोग जेपी नड्डा की टीम में शामिल हो सकते है। ऐसा बिहार और बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा सकता है। हालांकि सभी राज्यों से नए चहरे शामिल किए जाने के संबंध में सुझाव मांगे गए है।