BijapurChhattisgarh
बीजापुर : CRPF को मिली बड़ी सफलता, 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार


बीजापुर : जिले में सुरक्षाबल के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा कर्मियों ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस बल और CRPF के संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। गिरफ्तार माओवादियों में जनमिलिशिया सेक्शन कमांडर कोसो माड़वी भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार जांगला थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन नक्सलियो को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी नक्सली 3 हत्याओं में शामिल है। वहीं सभी 7 स्थायी वारंटी नक्सली है। ये नक्सली आगजनी, विस्फोट जैसी बड़ी घटनाओं में शामिल था ।