बिहार विधान परिषद चुनाव में तारिक अनवर की जगह समीर सिंह होंगे कांग्रेस उम्मीदवार


Image Source : PTI
नयी दिल्ली। बिहार विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों में से एक पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने आज गुरुवार को अपना उम्मीदवार बदलते हुए समीर सिंह के नाम घोषणा की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह को पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के स्थान पर उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अनवर का नाम बिहार की मतदाना सूची में नहीं होने की वजह से नियमों को देखते हुए उम्मीदवार बदलना पड़ा।
बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से कई बार सांसद रहे तारिक अनवर दिल्ली के मतदाता हैं। कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल राजद ने इस चुनाव में अपने तीन उम्मीदवार को उतारा है। बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल जदयू और भाजपा इस चुनाव के लिए क्रमश: तीन और दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बिहार विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए आगामी नौ जुलाई को मतदान होना है।