BIG NewsTrending News

बिहार लौट रहे प्रवासी श्रमिक दम्पत्ति की दुर्घटना में मौत, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा

Migrant worker couple returning from Delhi to Bihar meet with an accident
Image Source : INDIA TV

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से सबसे अधिक अगर कोई सबसे अधिक प्रभावित हुआ है तो वह है मजदूर वर्ग। पहले खाने की आफत, फिर रहने की और अब घर जाने की। तकलीफ के आगे घुटने टेकते हुए प्रवासी मजदूर अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सड़क के रास्ते पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं।

मजदूरों का यही जुनून अब उनपर भारी पड़ रहा है। लगभग प्रत्येक दिन देश के किसी ना किसी हिस्से में दुर्घटना हो रही है, जिसमें सड़क या रेल की पटरियों पर मजदूरों की मौत की खबर आती है। ऐसी हीं एक प्रवासी श्रमिक दम्पत्ति की दुर्घटना में मौत हो गई।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब यह प्रवासी श्रमिक दम्पत्ति ऑटो में दिल्ली से बिहार लौट रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर ऑटो को एक तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। ये अपनी ऑटो में दिल्ली से घर दरभंगा जा रहे थे।

यह परिवार दिल्ली में रहकर ऑटो चलाने का काम करता था। इस हादसे में श्रमिक दम्पत्ति का मासूम बच्चा बच गया है। यह घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के बहलोलपुर के पास की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page