BIG NewsTrending News

बिहार में 320 ट्रेनों से करीब 5 लाख 20 हजार प्रवासी पहुंचे, 26 मई तक 8 लाख लोग और आएंगे

बिहार में 320 ट्रेनों से करीब 5 लाख 20 हजार प्रवासी पहुंचे, 26 मई तक 8 लाख लोग और आएंगे
Image Source : PTI

पटना: बिहार में 320 ट्रेनों से कल रविवार तक करीब 5 लाख 20 हजार प्रवासी पहुंच चुके हैं। इन 320 ट्रेनों के अलावा अगले कुछ दिनों में 26 मई तक 505 और ट्रेनें आएंगी जिससे करीब 8 लाख लोग और वापस आएंगे। यह जानकारी बिहार के परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने दी है।

उन्होंने बताया कि आज 47 ट्रेन से 75 हजार लोग आ रहे हैं। कल (मंगलवार) भी 50 ट्रेन आएगी। उन्होंने कहा कि अब हर दिन लगभग 50 से 60 ट्रेनें आएंगी। ये ट्रेनें लगभग सभी जिलों, जहां तक रेलवे की पहुंच है, वहां तक आएंगी। 

उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से उतरने के बाद उनके गृह जिले तक पहुंचाने के लिये 4500 बसें लगाई गई हैं। बॉर्डर के जिलों में 800 बसों का इस्तेमाल हो रहा है। बॉर्डर के जिलों से कुल 11 ट्रेनें बिहार के अंदर भी चल रही हैं ताकि मजदूरों को पैदल नहीं चलना पड़े।

परिवहन सचिव ने बताया कि ट्रेन से बाहर से आ रहे लोग ओला, उबर जैसी कंपनियों से ऑनलाइन बुकिंग के जरिये एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे। इन कंपनियों के अधिकारियों से मीटिंग करके हमलोगों ने एडवांस बुकिंग की शुरुआत करने को भी कहा है।

उन्होंने बताया कि केंद्र को पत्र लिखकर हम लोगों ने कहा है कि ऐसा सिस्टम हो जिससे कि मजदूरों को यह पहले ही पता चल सके कि उसकी ट्रेन किस दिन और कब खुलने वाली है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page