बिहार में 16 दिन का लॉकडाउन, राज्य सरकार ने की घोषणा


Image Source : PTI
पटना। बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखते हुए राज्य सरकार ने 16 दिन का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है। राज्य में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूर्णरूप से लॉकडाउन लागू रहेगा। पिछले कुछ दिनों से बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कोरोना के मामलों को काबू में करने के लिए राज्य सरकार ने 16 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसकी घोषणा की है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना वायरस के 1432 के नए मामले देखने को मिले हैं और राज्य में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 18853 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के आए 1432 नए मामलों में सबसे अधिक 162 मामले पटना के हैं, इसके अलावा 124 मामले पूर्वी चंपारण, 114 मामले बेगूसराय और 107 मामले नालंदा के हैं।