बिग बॉस 14: घर में पोंछा लगाते दिखे सलमान खान, अपकमिंग प्रोमो शूट की फोटो हुई वायरल


Image Source : INSTAGRAM: COLORS
बिग बॉस के 14वें सीजन का इंतजार कर फैंस के लिए खुशखबरी है। ये पॉपुलर रिएलिटी शो जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले नए प्रोमो की एक झलक शेयर की गई है। इसमें शो के होस्ट सलमान खान घर की सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सलमान खान की ये फोटो अपकमिंग प्रोमो की है। कलर्स चैनल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “घर के सब काम कर लो खत्म, क्योंकि अब सीन पलटेगा। #BiggBoss2020 #BB14”
‘बिग बॉस 2020’ का पहला प्रोमो हुआ रिलीज, सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस पर किया शूट
बता दें कि हाल ही में शो का पहला प्रोमो रिलीज किया गया था। इसे नए नाम के साथ शेयर किया गया है। बिग बॉस इस सीजन में बिग बॉस 2020 से जाना जाएगा। फैंस का कहना है कि इस बार शो में लॉकडाउन ट्विस्ट आने वाला है। प्रोमो को सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस पर शूट किया है।
प्रोमो में सलमान खान चावल उगाते और ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान कहते हैं लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर। पर अब सीन पलटेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 14 अगले महीने सितंबर 2020 में शुरू होने वाला है। इस साल निया शर्मा, सुगंधा मिश्रा, शिरीन मिर्जा, विवियन डिसेना, अविनाश मुखर्जी, जय सोनी, निखिल चिन्नपा और असीम मर्चेंट नजर आ सकते हैं।