ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
बाह्य परीक्षा के लिए कर सकते है ऑनलाईन आवेदन


कवर्धा, 16 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम के तहत् अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा एन.सी.व्ही.टी. हेतु प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिये बाह्य परीक्षक के आनलाईन पंजीयन के लिए इच्छुक आवेदक छंजपवदंस ब्वनदबपस वि टवबंजपवदंस ज्तंपदपदह ;छब्टज्द्ध डप्ै च्व्त्ज्।स के होमपेज पर डमदन ठंत.म्गंउपदमत त्महपेजतंजपवद मे व्यवसाय, जिले की प्राथमिकता एवं अन्य आवश्यक विवरण देकर 18 जनवरी 2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। पंजीकृत बाह्य परीक्षकों को पात्रता एवं आवश्यकतानुसार प्रायोगिक परीक्षक नियुक्त किया जाएगा। परीक्षक नियुक्त किये जाने पर 75 रूपए प्रति प्रशिक्षणार्थी के दर से मानदेय देय होगा।