बालोद जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1पार रास साधु बन तालाब
बालोद जिला मुख्यालय वार्ड क्रमांक 1 स्थित साधु बन तलाब जो इन दिनों बालोद नगर पालिका की उदासीनता का शिकार हो रही है भले ही बालोद नगर पालिका जिला मुख्यालय में विकास की गंगा बहाने के नाम पर लाखों करोड़ों रुपयों का काम कराने की बात कह रही है लेकिन इनके विकास के दावों की पोल बालोद नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 पर ही खुलती नजर आती है जिस नगर पालिका की शुरुआत जिस वार्ड से होती है वहीं वार्ड नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकार व जनप्रतिनिधि के उदासीनता का शिकार हो रही है शासन की कई महत्वाकांक्षी योजना इस वार्ड तक पहुंचने से ही पहले ही फाइलों में सिमट कर रह जाती हैं आपको बता दें बालोद नगर के शहीद भगत सिंह वार्ड जो कहने को तो बालोद नगरपालिका के अंतर्गत हैं लेकिन इस वार्ड में नगरपालिका के विकास कार्य नहीं पहुंच पा रही है इस वार्ड में स्थित साधु बनतालाब है