ChhattisgarhRaipur
News Ad Slider
बालिका गृह की नन्हीं और किशोर बालिकाएं बना रही है दीपावली के लिए उत्कृष्ट सजावट और पूजा की सामग्रियां : हाथों- हाथ खरीद रहे हैं लोग
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खम्हारडीह में संचालित बालिका गृह की नन्हीं और किशोर बालिकाएं अपने हुनर और कलात्मकता से दीपावली के लिए बेहद उत्कृष्ट सजावट और पूजा की विविध सामग्रियां बना रही है। बालिका गृह के सामने इन सामग्रियों को बेचने की व्यवस्था भी की गई है । बेहद सुंदर,कलात्मक और आकर्षित करने के साथ-साथ किफायत मूल्य पर उपलब्ध होने के कारण इन सामग्रियों को लोग हाथों- हाथ खरीद रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 से 18 वर्ष की अनाथ बालिकाओं या किसी कारणवश बेसहारा हो गई हैं बालिकाओं को ना केवल आश्रय दिया जाता है ,बल्कि उनकी पढ़ाई, लिखाई, दवाई ,कपड़ा ,भोजन सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जाती है।


